Connect with us

वाराणसी

” भाजपा के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के लिए नमामि गंगे ने उतारी मां गंगा की आरती “

Published

on

” भाजपा के स्थापना दिवस पर विकास की पटकथा लिख रहे नवनिर्मित खिड़किया घाट पर मां गंगा से मांगा आशीर्वाद “

” सफाई कर दिया संदेश , ‘स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करें ‘

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी| 18 करोड़ सदस्यों वाले विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर नमामि गंगे ने नवनिर्मित खिड़किया घाट पर राष्ट्रध्वज, भाजपा के प्रथम अध्यक्ष स्व.अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम मोदी की तस्वीर लेकर मां गंगा की आरती उतारी । भाजपा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और काशी के सर्वांगीण विकास के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा । भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे हैं विकास को बयां कर रहे खिड़किया घाट पर सफाई कर माता की तरह हितकारिणी नदियों के संरक्षण का संदेश दिया गया । पीएम मोदी द्वारा किए गए आवाह्न जिसमें प्रमुख रूप से आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छता, नदियों के संरक्षण से जुड़ने की ओर कदम बढ़ाने के लिए लोगों से अपील की गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में अनेकों परियोजनाएं देश की जनता को लाभान्वित कर रही हैं । काशी के गले में भी करोड़ों की मोतियों का हार विकास के रूप में सज रहा है । यह दृढ़ संकल्प के मोती भाजपा के मूल सिद्धांत एकात्म मानववाद, राष्ट्रवाद (हिंदुत्व ), लोकतंत्र (आंतरिक), राष्ट्रीय अखंडता, मूल्याधारित अर्थनीति के तहत निरंतर सजें इसके लिए हमने मां गंगा से प्रार्थना की है । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, यशस्व केसरी, प्रभु गुप्ता, दिनेश मौर्या, अजय साहनी, दीप केसरी, अमित गुप्ता, अरुण साहनी, रविंद्र सैनी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page