अपराध
चोर ने लोअर पैंट में से उडाए 10 हजार 40 रुपया, दबोचा गया चोर
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी|थाना मंडुआडीह आदर्श नगर मंडुवाडीह बाजार के रहने वाले शहाबुद्दीन के घर में शनिवार सुबह 6:00 बजे प्रकाश नामक चोर लखराव का रहने वाला चोर ने उनके लोअर पैंट मैं 10 हजार ₹40 रखे थे| बड़े चालाकी से चोर ने घर में घुसकर 10 हजार ₹40 लेकर बड़े आराम से धीमी गति में घर से बाहर जा रहा था| शहाबुद्दीन की नींद खुली तो अपने लोअर पैंट को चेक किया पैसा न रहने पर चोर को दौड़ाकर पकड़ लिए और अपना पैसा बरामद कर लिए इसके बाद 112 नंबर पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिए शहाबुद्दीन ने मंडुवाडीह थाने में जाकर तहरीर दिया|
Continue Reading