Connect with us

पूर्वांचल

एग्जिट पोल में सपा गठबंधन की हार पर शिवपाल ने तोड़ी चुप्पी, बताया भ्रामक और अविश्वसनीय

Published

on

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग 07 मार्च को समाप्त हो गई है और राजनीतिक पार्टियों की हार जीत को लेकर तमाम टीवी चैनलों के सर्वे भी सामने आ गए है। ज्यादातर सर्वे में भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर से सरकार बनने जा रही है। हालांकि, विपक्षी दलों के नेता एग्जिट पोल को मानने से इनकार कर रहे हैं। तो वहीं, अब एग्जिट पोल को लेकर अखिलेश के चाचा और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बयान सामने आया है।

शिवपाल सिंह यादव ने एग्जिट पोल को नकारते हुए उन्हें भ्रामक और अविश्वसनीय बताया है। शिवपाल सिंह यादव ने भरोसा जताया है कि सूबे में इस बार सपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं का उत्सावर्धक करते हुए ट्वीट किया है कि, ‘एग्ज़िट पोल द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है। जनता इसके पीछे की मंशा को बहुत अच्छे से समझ रही है। समाजवादी गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा रहा है। प्रत्याशी व कार्यकर्ता मतगणना तक सतर्क व सक्रिय रहें। निश्चय ही सफलता आपकी राह देख रही है।’

इससे पहले आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भी एग्जिट पोल के दावों को खारिज करते हुए विश्वास जताया है कि यूपी में सपा गठबंधन की ही सरकार बनेगी। दोनों ही नेताओं ने टीवी के एग्जिट पोल की बजाय मतगणना पर ध्यान देने और सतर्कता बरतने की अपील की है। ओपी राजभर ने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश की जनता का जनादेश, सपा+सुभासपा गठबंधन आ रही है। टेलीविजन पर ध्यान न दें… जब तक गिनवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं! EVM मशीन पर रहे हमेशा ध्यान।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa