Connect with us

अपराध

लालपुर पांडेयपुर में गत दिनों हुए ड्राइवर खलासी शूट आउट में हुआ सम्पूर्ण राज फाश

Published

on

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह/ जगदीश शुक्ला

वाराणसी| मुख्य शूटर अनुज झा जो मूलतः मधुबनी बिहार का है हुआ गिरफ्तार ।

घटना के समय पल्सर बाइक चलाने वाला यश सिंह भी गिरफ्तार, पल्सर बाइक बरामद ।
रेकी में सहयोग करने वाला युवक प्रमोद गुप्ता भी गिरफ्तार ।
घटना में प्रयुक्त आला कत्ल (पिस्टल) और एक अन्य CMP भी बरामद ।

एक कंपनी के कलेक्शन मनी को लूटने की बनी थी योजना ।

पांडेयपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में बनी थी योजना ।

इस लूट को अंजाम देने के लिए कई बार ड्राई रिहर्सल भी किया था बदमाशों ने ।

Advertisement

उसके उपरांत कई बार अटेम्प्ट भी किया गया परंतु विफल रहे ।

जेल में निरुद्ध झुन्ना पंडित और रवि पटेल हैं इस घटना के मास्टर माइंड ।

रेस्टोरेंट संचालक दीपांकर पटेल सहित एक पंक्चर बनाने वाला अभिषेक पटेल उर्फ़ बच्चा और असलाह की सप्लाई करने वाले रोहित यादव की पुलिस को सरगर्मी से तलाश ।

कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें कर रही है छापेमारी ।

गिरफ्तार शुदा तीनों आरोपियों को पुलिस आज न्यायलय में पेश करेगी । अब तक इस घटना में कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page