Connect with us

वाराणसी

महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा 15 वित्त के 06 कार्यों का शिलान्यास एवं 1 कार्य का लोकार्पण किया गया

Published

on

सभी कार्यो की कुल लागत 01 करोड़ 59 लाख 99 हजार

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी: – नया विस्तारित क्षेत्र के अंतर्गत मंडुआडीह रेलवे क्रॉसिंग संख्या 3 के पास से नारायण पटेल के आवास से केशव पांडे के आवास तक इंटरलॉकिंग व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 25 लाख 85 हजार है।
– दशाश्वमेध जोन के अंतर्गत नया सीमा विस्तार क्षेत्र में चेतना नगर शिवदासपुर में कर्णधार के जमीन से योगेंद्रनाथ तिवारी के मकान से महेंद्र विश्वकर्मा के मकान तक इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 31 लाख 99 हजार है।
– नगर निगम सीमा के अंतर्गत फुलवरिया के गंगापुरी कॉलोनी लेन नंबर 2 में राजू सिंह के मकान से अभिषेक चौबे के मकान तक कच्ची गली में इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 15 लाख 90 हजार है।
– वार्ड संख्या 03 लहरतारा में सुनील कुमार मौर्य से मदनलाल तक गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 15 लाख है।
– वार्ड संख्या 42 नवापुरा के अंतर्गत गोला की आंतरिक गलियों में फाइन ड्रेस्ड टरेड सैण्ड स्टोन लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 41 लाख 25 हजार है।
– वार्ड संख्या 43 कोनिया के अंतर्गत ओंकार मिश्रा के मकान से राजीव जायसवाल के मकान तक जल निकासी तथा कच्ची गली में रबड़ मॉडल टाइल्स लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 05 लाख है।
– वार्ड संख्या 43 कोनिया के अंतर्गत ही मिनी नलकूप का लोकार्पण किया गया , जिसकी लागत 25 लाख हैं।

शिलान्यास के दौरान पार्षद रोहित जायसवाल, शिव प्रकाश मौर्या, संजय जायसवाल, नामित पार्षद संजू सरोज, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि रोहित मौर्या, पुन्नूलाल बिंद , मण्डल अध्यक्ष-अभिषेक वर्मा, सत्य प्रकाश जायसवाल के साथ मंडल के कार्यकर्ता, क्षेत्रीय नागरिकगण एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa