Connect with us

अपराध

कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया में शादी की खुशियां मातम में बदली

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| शादी में शामिल होने आया युवक घर के समीप स्थित कुएं में देर रात्रि अचानक गिरा|

बचाने के लिए कुंए में उतरा दूसरा युवक भी काल के गाल में समाया|

इमलिया घाट फुलवरिया निवासी मोतीचंद के बेटी की शादी समारोह की खुशियां अचानक हुए हादसे से मातम में बदली|

सूचना पर पहुँचे इंस्पेक्टर कैंट अजय कुमार सिंह व चौकी प्रभारी कृष्ण मोहन पासवान ने फायर ब्रिगेड जवानों व स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कब्जे में लेकर शुरू की आवश्यक कार्यवाही|

Advertisement

मृतकों में दोनों युवक क्रमश चन्दौली जनपद के कठसिल निवासी रोहित 25 वर्ष व बलारपुर सकलडीहा निवासी संतोष 38 वर्ष शामिल है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page