Connect with us

वाराणसी

शिवपुर थानाक्षेत्रों में तीन तीन विधानसभा का विभिन्न मतदान स्थलों पर हुआ मतदान

Published

on

वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र में पड़ने वाले ग्रामसभा में तीन तीन विधानसभा यानी अजगरा विधानसभा, शिवपुर विधानसभा, वाराणसी उत्तरी विधानसभा का कुल तीनो विधानसभा का मिलाकर कुल 51 मतदान केन्द्र पर मतदाताओं ने अपना अपना मतदान प्रातः सात बजे से मतदान करना चालू कर दिए वही अजगरा विधानसभा के मतदाताओं के मतदान करने के लिए शिवपुर में कुल दस बूथ केंद्र प्राथमिक विद्यालय चमाव पंचायत भवन अहिरान प्राथमिक विद्यालय कोईरान प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय उंदी प्राथमिक विद्यालय जयपार प्राथमिक विद्यालय सभईपुर प्राथमिक विद्यालय बेलवरिया प्राथमिक विद्यालय सुतबलपुर मिलाकर बीस बूथों बनाया गया है वही शिवपुर विधानसभा में सोलह मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय सरसावा प्राथमिक विद्यालय लोढान प्राथमिक विद्यालय कानूडीह प्राथमिक विद्यालय दादूपुर प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर प्राथमिक विद्यालय होलापुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुप्पेपुर देहात प्राथमिक विद्यालय बासुदेवपुर प्राथमिक विद्यालय हटिया बेसिक प्राथमिक विद्यालय पिसौर प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर नंदघर भवानीपुर बेसिक प्राथमिक विद्यालय दनियालपुर जिला ग्राम विकास संस्थान परमानंदपुर रामेश्वर महादेव इंटर कॉलेज चांदमारी उमा पब्लिक स्कूल लालपुर मीरापुर बसही को मिलाकर कुल 44 बुथ बनाया गया है वही शिवपुर थानाक्षेत्र में वाराणसी उत्तरी विधानसभा के लिए कुल पच्चीस मतदान केंद्र गुरु नानक इंग्लिश स्कूल भर लाई सेंट जोसेफ स्कूल भर लाई महेश विद्या मंदिर स्कूल तरना चक्र वालों विद्या मंदिर महेशपुर एसएस पब्लिक स्कूल महेशपुर उदय प्रताप डिग्री कॉलेज भोजुबीर उदय प्रताप डिग्री कॉलेज विज्ञान भवन उदय प्रताप डिग्री कॉलेज कला संकाय उदय प्रताप इंटर कॉलेज भोजुबीर रानी मुरार इंटर कॉलेज भोजुबीर प्राथमिक विद्यालय भगतपुर संत अटलानंद कन्वेंट स्कूल गिलत बाजार पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुर सिटी प्राइड मांटेसरी स्कूल संगम नगर कॉलोनी शिवपुर प्राथमिक विद्यालय शिवपुर शिवा कन्वेंट स्कूल इंद्रपुर प्राथमिक विद्यालय मान्यवर कांशीराम आवास इंद्रपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवपुर भारतीय शिशु मंदिर शिवपुर सरस्वती विद्या मंदिर शिवपुर तहसील भवन रजिस्ट्रार कार्यालय भोजुबीर नवरचना पब्लिक स्कूल गिलट बाजार सनबीम स्कूल वरूणा सेंट्रल जेल रोड चाणक्य विद्या मंदिर मीरापुर बसही भगवानदास शिक्षण संस्थान मीरापुर बसही कुल मिलाकर पंचानबे बूथ केंद्रों को बनाकर मतदाताओं का मतदान सुचारू रूप से कराया जा रहा है वही अजगरा विधानसभा में आने वाले मतदान केंद्र शिवपुर का प्राथमिक विद्यालय चमाव हिस्ट्रिसिटर की अधिकतम संख्या होने के कारण संवेदनशील बनाया गया है तथा शिवपुर विधानसभा में सभी मतदान केंद्रों को सामान्य मतदाताओं की स्थिति बनाई गई है वही वाराणसी उत्तरी विधानसभा में कुल मिलाकर पच्चीस मतदान केंद्रों को बनाते हुए पंचानबे बूथ केन्द्र बनाये गए है जिसमे चक्रवाल विधा मंदिर महेशपुर में हिस्ट्रिसिटर की अधिकतम संख्या के कारण संवेदनशील बूथ बनाया गया है तथा वाराणसी उत्तरी विधानसभा में ही उदय प्रताप कालेज में पड़ने वाले सभी बूथों को संवेदनशील बनाया गया है तथा तहशील भवन रजिस्ट्रार कार्यालय भोजूबीर को संवेदनशील बनाया है ,शिवपुर के तीन तीन विधानसभा के मतदाता होने के कारण प्रभारी निरीक्षक शिवपुर सधुवन राम गौतम ने पुलिस पार्टी के साथ पूरे क्षेत्र में चक्रमण करते रहे तथा दोपहर तक तीनो विधानसभा के क्षेत्रों में लगभग 36%के करीब मतदान हुआ वही शिवपुर विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय हठीया में सबसे अधिक मतदाताओं ने दोपहर तक लगभग 57%के करीब मतदाताओं ने अपना मतदान कर दिया ,पूरे क्षेत्रों में हर पार्टी के विशेष कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं के मतदान करने में अपना अपना अहम भूमिका निभाते रहे वही सुबह ओटिंग चालू होते ही दांदूपुर प्रार्थमिक विधालय में तकनीकी EVM मशीन में खराबी होने के कारण कुछ देर तक मतदान बाधित रहा लेक़ीन उसे तत्काल ठीक कराया गया

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page