Connect with us

मुम्बई

मुंबई एयरपोर्ट से ISIS के दो इनामी आतंकवादी गिरफ्तार

Published

on

दोनों पर था तीन-तीन लाख का इनाम

मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी आतंकरोधी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन ISIS से जुड़े दो फरार आतंकवादियों को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है।

एनआईए के अनुसार, दोनों आतंकी इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे। एजेंसी को पहले से इनकी तलाश थी और विशेष अदालत द्वारा इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था। इसके अलावा, दोनों पर तीन-तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

Advertisement

IED निर्माण और परीक्षण में थे शामिल
जांच में सामने आया है कि अब्दुल्ला और तल्हा पुणे के कोंढवा इलाके में किराए के मकान में देसी बम (IED) बनाने और उसके परीक्षण की गतिविधियों में शामिल रहा। वर्ष 2022-23 के दौरान दोनों ने इस मकान में बम निर्माण की वर्कशॉप आयोजित की थी, और नियंत्रित विस्फोटों के माध्यम से IED का परीक्षण भी किया था।

पुणे स्लीपर मॉड्यूल केस: अब तक 10 गिरफ्तारियां
यह मामला NIA के केस नंबर RC-05/2023/NIA/MUM के तहत दर्ज है। एजेंसी ने पहले ही इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है। इन सभी पर भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध छेड़ने और ISIS के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप है।

कड़ी धाराओं में दर्ज है मामला
NIA ने इस मॉड्यूल से जुड़े सभी 10 आरोपियों के खिलाफ UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की है।

गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है और एनआईए को उम्मीद है कि इससे ISIS नेटवर्क और उनकी भारत में सक्रियता से जुड़ी और अहम जानकारियां हाथ लगेंगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa