वाराणसी
ट्रक के धक्के से महिला की मौंत
वाराणसी।लोहता थाना क्षेत्र के अकेलवा चौराहे पर सोमवार की सांयकाल सडक पार करते समय पति पत्नी ट्रक की चपेट में आ गये। पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। अकेलवा चौकी प्रभारी विवेकानंद द्विवेदी महिला को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया इलाज के दौरान उसकी मौंत हो गई।पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में लिया है।
धन्नीपुर के बीर प्रताप मौर्य अपनी पत्नी हीरावती देवी 58 साल को साइकिल से लेकर अकेलवा गये थे। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये। जिससे हीरावती देवी गंभीर रुप से घायल हो गई। और बीर प्रताप मौर्य को भी चोट लगी अकेलवा चौकी प्रभारी विवेकानंद द्विवेदी महिला को ट्रॉमासेंटर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान महिला की मौंत हो गई।
Continue Reading