Connect with us

वाराणसी

वाराणसी: ढोंगियों की पोल खोलने का काम करेंगे भाजपा के साईबर योद्धा: अमित मालवीय

Published

on

वाराणसी। जिन लोगों को महानवमी आउट रामनवमी में अंतर नही पता, वह भी हिन्दू बनने का ढोंग कर रहें है। ऐसे ढोंगियों की पोल समाज के सामने खोलना आवश्यक है। ऐसे ढोंगियों की पोल खोलने का काम भाजपा के साईबर योद्धाओं को करना है। उपरोक्त बातें भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक और पश्चिम बंगाल सह प्रभारी अमित मालवीय ने काशी कमिश्नरी के एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते कही। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग कभी मंदिर नही जाते थे, वो लोग आज बनारस में आकर दुर्गा स्तुति कर रहे है। इस परिवर्तन का प्रमुख कारण भी देश की जागरूक जनता और आप सब है। उन्होंने आगे कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में जो लोग आकर पाखंड कर रहें है ऐसे लोगों के जनता न फंसे और इनके असली चरित्र को उनके सामने लाया जाए। इसका प्रबंध भी आईटी और सोशल मीडिया के सक्रिय तंत्रों के माध्यम से करना है।

उन्होंने पूर्व की सपा बसपा और कांग्रेस की सरकारों को आड़े हाथों लेते कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का निवासी होने के नातें पूरी जिम्मेदारी से यह बात कह रहा हूं कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले विकास के मुद्दों पर चुनाव ही नही होता था। जबसे उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व भाजपा की सरकार बनी है यूपी के विकास को तीव्र गति मिली है। देश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी का अद्भुत कायाकल्प आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले सात सालों में हुआ है वैसा कभी नही हुआ। इसी का परिणाम है कि आज विश्वनाथ कॉरिडोर ‘वर्ल्ड रिलिजियस टूरिज्म’ में शामिल हो गया है। उत्तर प्रदेश से पहले भी प्रधानमंत्री भी हुआ करते थे पर इतना विकास कभी नही हुआ था। उन्होंने आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को क्षेत्र, जिलें, मण्डल और बूथ तक की सक्रियता बढ़ाने के लिए अनेकों उपाय कार्यशाला के माध्यम से बताने का कार्य किया। आगामी विधानसभा चुनाव में आईटी विभाग की कार्य योजना पर भी विस्तृत रूप से अपने विचार व्यक्त किये।

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचन्द्र श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय का काशी क्षेत्र की तरफ से स्वागत करते कहा कि काशी क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि देश के गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब कार्य कर रहें है। उन्होंने आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते कहा कि नये युग का नया शस्त्र आईटी और सोशल मीडिया है। बड़े से बड़े संदेश को केवल को कुछ सेकंडों में हजारों लाखों लोग तक पहुचाने का तीव्र माध्यम है। 2014 के आम चुनाव में राजनैतिक इतिहास में सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्रयोग आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किया गया। जिसका अनुसरण आज अन्य दल भी कर रहें है। उन्होंने केंद्र सरकार के साढ़े 92 करोड़ लाभार्थियों तक पंहुचने का लक्ष्य उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा।

भाजपा सोशल मीडिया विभाग उत्तर प्रदेश के संयोजक अंकित सिंह चंदेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। ये कोई प्राइवेट लिमिटेड नही है। इसी के निमित्त प्रत्येक जनपद, क्षेत्र और प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ता निर्माण के लिए ही कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। ऐसे कार्यशालाओं का उद्देश्य कार्यकर्ता निर्माण के साथ साथ कार्यकर्ताओं को कर्त्तव्य बोध कराया जाता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने भाजपा महामनीषी द्वय पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। क्षेत्रीय संयोजक सोशल मीडिया विभाग कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह और आईटी संयोजक विजय गुप्ता सहित सभी जिलों के संयोजकों ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सहसंयोजक शशि कुमार, पुण्डरीक मिश्र, अरविंद पांडेय, गाजीपुर के जिलसंयोजक द्वय कार्तिक गुप्ता और आलोक शर्मा, अनूप जायसवाल सहित सभी जिलों के विधानसभा, मण्डल के संयोजक और सहसंयोजक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का कुशल संचालन क्षेत्रीय सहसंयोजक अतुल पांडेय ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page