Connect with us

मनोरंजन

अमिताभ बच्चन से नाराज हुए फैंस, सोशल मीडिया पर ये बड़ी गलती करके हुए ट्रोल

Published

on

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। इस बीच अपने एक पोस्ट के चलते सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को ट्रोलिंग को सामना कर पड़ा रह है। बिग बी एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट कर दिया कि उनके फैंस नाराज हो गए।  

दरअसल, उन्होंने एक्टर और निर्माता कमाल आर खान (केआरके) के नए गाने को अपने एक्स अकाउंट पर प्रमोट कर दिया। केआरके अक्सर फिल्मी सितारों पर विवादास्पद टिप्पणी करते रहते हैं। ऐसे में बॉलीवुड सितारों से अक्सर उनकी अनबन रहती हैं।  

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले स्टार्स में शामिल हैं। फिल्म प्रमोशन से लेकर वायरल न्यूज तक, अभिनेता ट्विटर और ब्लॉग के जरिए फैंस तक अपनी राय पहुंचाते रहते हैं, लेकिन उनका कमाल राशिद खान का गाना प्रमोट करने की बात फैंस के लिए पचाना मुश्किल हो गया। 

Advertisement

बिग बी का वायरल पोस्ट अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर KRK (कमाल आर खान) के गाने का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “टी- सीरीज का गाना मेरे साथिया लांच हुआ, जिसे अंकित तिवारी ने गाया है और डीजे शेजवुड ने संगीत दिया है। कलाकार केआरके, रक्षिका शर्मा और कीया शर्मा। देखें और आनंद लें।”   

बस फिर क्या था, दूसरों पर तंज कसने वाले KRK के गाने को यूं प्रमोट करता देख अमिताभ बच्चन के प्रशंसक उनसे नाराज हो गए। एक यूजर ने लिखा कि “अमित जी केबीसी और केआरके के बीच का फर्क समझिए। केआरके को प्रमोट मत कीजिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कृपया कुछ स्टैंडर्ड रखें।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि “इन्हें प्रमोट कर रहे हो अमिताभ जी इतने बुरे दिन आ गए हैं।”   

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “मैं कल्पना नहीं कर पा रहा हूं कि केआरके को अमिताभ बच्चन प्रमोट कर रहे हैं।” वहीं एक यूजर ने लिखा कि “सर कहां से कहां आ गए। इससे बेहतर किसी और गरीब का पोस्ट शेयर कर देते थोड़ा भला हो जाता। इस गाने में जो इंसान है, वह आपसे भी बूढ़ा दिख रहा है।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa