Connect with us

वाराणसी

महामना की बगिया में सुभद्रा आर्ट गैलरी द्वारा मोदी @ 20 नेशनल एग्जीबिशन ऑफ पेंटिंग का हुआ भव्य आयोजन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।जी 20 सम्मेलन के शुभ अवसर पर बाबा विश्वनाथ जी की नगरी काशी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रांगण स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार में सुभद्रा आर्ट गैलरी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को आर्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।इस दौरान कार्यक्रम के प्रारंभ में आए हुए चीफ गेस्ट धनंजय सिंह, चीफ गेस्ट डा राकेश कुमार त्रिवेदी, मीना चौबे,अनंत कुमार मिश्रा,प्रो सत्यप्रकाश ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया।वही कार्यक्रम के संचालन के दौरान डा सूर्य रथ ने आए हुए सभी अतिथियों को माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट किया। वही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में डा राकेश कुमार त्रिवेदी ने अपने संबोधन के दौरान सुभद्रा आर्ट गैलरी का धन्यवाद देते हुए बताया कि आज हमलोग महामना की बगिया में मोदी जी के विचारों को प्रस्तुत करते हुए यही कहेंगे कि अब मोदी के नेतृत्व में जैसे भारत के वैज्ञानिक चंद्रमा पर सफलता पा गए है वैसे ही अब सूर्य पर भी जाने की सफलता अवश्य पाएंगे।क्योंकि मोदी के नेतृत्व में देश का पूरे विश्व में परचम लहरा रहा है। आज मोदी जी के तमाम चित्रों को देखकर हमलागो को बड़ी खुशी मिली है।मै सुभद्रा आर्ट गैलरी का आभार प्रकट करता हूं। वही कार्यक्रम के चीफ गेस्ट धनंजय सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि अब भारत विश्व गुरु बन गया है। आज भारत का झंडा चांद पर फहरा रहा है। वही कार्यक्रम के चीफ गेस्ट अनंत कुमार मिश्रा ने कहा कि मोदी जी के विचारों से देश बहुत आगे बढ़ चुका है।मोदी सबके लिए सोचते है और करके दिखाते भी है।महामना की बगिया में सुभद्रा आर्ट गैलरी द्वारा सौ से ज्यादा पेंटिग लगाई गई है।इस पेंटिग को कई राज्यों के कलाकारों ने अच्छे से बनाकर मोदी के विचारों को पेंटिग के माध्यम से प्रदर्शित किया है।जिसे देखने के लिए आए हुए अतिथि गण और श्रोतागण ने खूब सराहना करते हुए सुभद्रा आर्ट गैलरी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान सुभद्रा आर्ट गैलरी के चेयर मैन डा सूर्य रथ,संयोजक अशोक नायक, विवेक सिंह राजपूत, सुधा गुप्ता, वरिष्ठ कलाकर मेनू पांडेय,अरुण कांत गुजरात, मनोज मोहंती, अजय मोहंती दिल्ली,अमृता पांडेय गुजरात,आदि कलाकर एवं श्रोतागण उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page