Connect with us

मनोरंजन

बिपाशा पर भड़के मीका, कहा – “उनके साथ जो हो रहा वो कर्मों का फल”

Published

on

10 करोड़ से जुड़ा है मामला

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बसु और सिंगर मीका सिंह के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। हाल ही में मीका सिंह ने अपनी वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में बिपाशा बसु के साथ काम करने के अनुभव को ‘बुरा’ बताया था। मीका के इस बयान पर अब बिपाशा ने पलटवार किया है।

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने कहा, “बिपाशा बसु के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बुरा अनुभव रहा। उनकी वजह से मुझे 10 करोड़ का घाटा सहना पड़ा।उन्होंने सेट पर बहुत नखरे दिखाए, जिसकी वजह से सीरीज का बजट 4 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ तक पहुंच गया। यही वजह है कि आज उनके पास काम नहीं है। भगवान सब देख रहा है।”

मीका ने यह भी आरोप लगाया कि बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने वेब सीरीज की शूटिंग में कई अड़चनें डालीं। जब डबिंग की बारी आई तो किसी न किसी का गला खराब रहता था—कभी बिपाशा बीमार रहती थीं, तो कभी करण।

Advertisement

बिपाशा का करारा जवाब

मीका सिंह के इस बयान पर बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “जहरीले लोग अराजकता पैदा करते हैं, उंगली उठाते हैं, दोष मढ़ते हैं और जिम्मेदारी लेने से बचते हैं। विषाक्तता और नकारात्मकता से दूर रहें। भगवान सब का भला करे।”

वेब सीरीज ‘डेंजरस’ का विवाद

गौरतलब है कि ‘डेंजरस’ एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज थी, जिसे 2020 में एमएक्स ओरिजिनल पर स्ट्रीम किया गया था। इसका निर्माण मीका सिंह और विक्रम भट्ट ने किया था, जबकि निर्देशन भूषण पटेल ने किया था। अब इस विवाद के बाद फैंस बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग मीका सिंह का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ बिपाशा बसु के पक्ष में खड़े हैं। अब देखना होगा कि इस बयानबाजी का सिलसिला यहीं रुकता है या आगे और भी खुलासे होते हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page