Connect with us

वाराणसी

बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में अश्लीलता फैलाने वाले एवं गैर दर्शनार्थियों का प्रवेश निषेध करने की मांग

Published

on

बीएचयू विश्वनाथ मंदिर की धार्मिक मर्यादा एवं पवित्रता का हो रहा उल्लंघन- रोशन पाण्डेय

विश्वनाथ मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है कोई पिकनिक स्पॉट या कपल पॉइंट नहीं, सख्ती से हो कार्रवाई- रोशन पाण्डेय

वाराणसी। धर्म अध्यात्म एवं पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण शिव की धर्मनगरी काशी में बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर में आय दिन श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है ऐसे में सैकड़ों की संख्या में प्रेमी प्रेमिका कपल के साथ बीएचयू विश्वनाथ मंदिर आते हैं जिसे लेकर राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने विश्वनाथ मंदिर के व्यवस्थापक को प्रार्थना पत्र देकर प्रेमी- प्रेमिकाओं, एवं अश्लीलता फैलाने वाले लोगों का प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने की मांग किया है। हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने कहा कि मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है ऐसे में मंदिर की धार्मिक मर्यादा एवं पवित्रता का घोर उलंघन करते हुए धार्मिक आस्था से खिलवाड़ कर पिकनिक स्पॉट एवं चुंबन केंद्र बनाकर सार्वजनिक रूप से कामुक प्रदर्शन कर हमारी संस्कृति, नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों के साथ समाजिक,व परिवारिक व्यवस्था को शर्मशार करते हुए अश्लीलता फैलाया जा रहा है एवं सामाजिक व धार्मिक अपराध विश्वनाथ मंदिर में हर दिन किया जाता है जो स्वीकार्य नहीं है। बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में आय दिन लोग कामुक प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे से लिपट कर अश्लील हरकतें करते हैं जिससे बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के प्रति प्रयटको के बीच वैश्विक स्तर पर गलत संदेश जा रहा है इसके साथ ही सनातन धर्मियों की आस्था को ठेस पहूचती है। इसके साथ ही रोशन पाण्डेय ने मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर गैर दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित का चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की मांग करने के साथ गैर आस्थावानो का प्रवेश निषेध करने की मांग किया।
वाराणसी प्रशासन का काफी दबाव और दिक्कत का सामना करते हुए रोशन पाण्डेय ने कहा कि वाराणसी पुलिस प्रशासन को इससे क्या दिक्कत है यदि कोई हमारे मंदिरो में घुस कर मंदिर की पवित्रता एवं धार्मिक, समाजसिक अपराध करते हैं तो उसके लिए आवाज उठाउगा, ये हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। अगर हम किसी अन्य समुदाय के धार्मिक स्थलों पर जाकर ऐसी हरकतें करूं तो क्या कोई बर्दाश्त करेगा??
हमारा मकसद धार्मिक उन्माद विद्वेष फैलाना नहीं है बल्कि मंदिर में वेलेंटाइन डे की आड़ में होने वाली अश्लीलता को रोकना है और ये हम हर वर्ष वेलेंटाइन डे पर जिलाधिकारी से मांग करते आ रहे हैं।
इस मौके पर शुभम चतुर्वेदी जी ने कहा कि बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में खुलेआम प्रतिदिन धार्मिक मर्यादा का उलंघन किया जाता है ऐसे में गैर आस्थावान भी इस मंदिर प्रवेश कर अमर्यादित कार्य करते हैं इसे रोका जाना परम आवश्यक है। सतीश त्रिपाठी जी ने कहा कि विश्वनाथ मंदिर में विधर्मी का प्रवेश सख्ती से वर्जित होनी चाहिए।
विजय त्रिपाठी जी ने कहा यदि अश्लील हरकतें नहीं रुकती है तो कुलपति से मिलकर कार्रवाई करने की मांग किया जाएगा।
हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय के साथ राष्ट्रीय हिन्दू दल उपाध्यक्ष राम रतन यादव, कोषाध्यक्ष नरेंद्र मोदनवाल ,कार्यालय प्रभारी विजय त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष जयनेन्द्र त्रिपाठी, सतीश त्रिपाठी,शुभम चतुर्वेदी जी के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page