Connect with us

वाराणसी

काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार से गंगा की प्रथम आरती कर गंगा निर्मलीकरण की कामना

Published

on

गंगा द्वार का गंगा आरती कर अभिनंदन “

वाराणसी| विश्वनाथ धाम में प्रवेश के लिए बनाए गए गंगाद्वार का अभिनंदन नमामि गंगे ने मंगलवार को गंगा आरती कर किया । विश्वनाथ धाम में जाने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश से पूर्व गंगा द्वार से सर्वप्रथम मां गंगा की भव्य आरती उतार कर बाबा विश्वनाथ से मां गंगा की निर्मलता के लिए आशीर्वाद मांगा। । ॐ लिखे सनातनी ध्वज और बाबा विश्वनाथ के प्रिय डमरु संग मां गंगा की दिव्य आरती की गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में गंगा किनारे गंदगी कर रही अनेकों सामग्रियों को कूड़ेदान तक पहुंचाया । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि दिव्य और आकर्षक गंगाद्वार से मां गंगा की आरती उतारकर हमने बाबा विश्वनाथ से मां गंगा के निर्मलीकरण की कामना की है । जगत हित के लिए बाबा विश्वनाथ मां गंगा को अपने शीश पर धरकर धरती पर लाए हैं । मां गंगा का संरक्षण प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी , महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल , रश्मि साहू, रंजीता गुप्ता , पूजा मौर्या, विनोद कुमार आदि शामिल रहे ।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa