वाराणसी
कचहरी परिसर में आवश्यक स्टाम्पों के ना मिलने से परेशानी

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। कचहरी परिसर में न्यायालय कार्यों में लगने वाले आवश्यक स्टांपो के महीनों से ना मिलने से अधिवक्ताओं समेत वादकारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 50, 100, 200 के स्टाम्पों की किल्लत महीनों से चल रही है। स्टांप वेंडरों का कहना है कि हमें कोषागार से या तो स्टांप नहीं मिल रहे हैं या ऊंचे दाम पर मिल रहे हैं। ज्यादातर स्थिति यही रहती है कि दिवानी व कलेक्ट्रेट परिसर में भ स्टाम्पों की कमी होने के कारण या ना मिलने के कारण अधिवक्ताओं व वादकारियों के बार-बार कहने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिल रहा है। जिससे उसमें काफी क्षोभ व्याप्त है। अधिकांश स्टांप वेंडरों का कहना है कि इसकी जानकारी हम लोग बराबर कोषागार से करते रहते हैं इसके बावजूद समस्या का हल ना होने से हम काफी दुखी हैं।
Continue Reading