Connect with us

अपराध

रेलवे सुरक्षा बल ने 90 पीस 8PM whisky किया जप्त

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी ; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में दिनांक 16.10.22 को रेलवे सुरक्षा बल/छपरा सीआईबी/छपरा तथा राजकीय रेल पुलिस /छपरा द्वारा गाड़ी संख्या 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 02 पर आगमन के पश्चात निगरानी व चेकिंग के दौरान कोच संख्या S-3 से एक शराब तस्कर अभिषेक कुमार s/o राजकुमार साह, r/o वार्ड नम्बर 08 महेन्दर गंज, थाना- मंसूरचक, जिला- बेगूसराय, उम्र- 19 वर्ष को संदिग्धावस्था में 01 बड़े काले रंग के पिठ्ठू बैग में 90 पीस 8PM whisky टेट्रा पैक 180 ML सभी कीमत 10800/- रुपये को लावारिस हालत में लेकर जाते हुए समय करीब 10.40 बजे गिरफ्तार कर जप्त किया गया। रेलवे सुरक्षा बल छपरा पोस्ट के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्र, कांस्टेबल शिवप्रकाश उप निरीक्षक संजय कुमार राय, सहायक उप निरीक्षक श्री मिथलेश शुक्ल, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश शुक्ल सीआईबी/छपरा, DPC सत्येंद्र मंडल साथ स्टाफ रारेपु/छपरा द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर उक्त गिरफ्तारी की गयी है । राजकीय रेल पुलिस /छपरा अपराध संख्या – 223/22 U/S 30 (A) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम s/v अभिषेक कुमार दिनाँक – 16.10.22 पंजीकृत कराया गया, मामले की जाँच राजकीय रेल पुलिस /छपरा के सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार दास द्वारा की जा रही है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page