वाराणसी
चंदौली सांसद विकास पुरुष डा.महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा एक और उपलब्धि, लोहता की जनता को मिली राहत
वाराणसी| लोहता मंडल के लोहता बाजार और धमरिया पुल होते हुए जा रही फोरलेन रिंग रोड के कारण सैकड़ों गरीबों के घर टूटने के कगार पर हो गए थे जिससे क्षेत्र की जनता में बहुत तनाव था काफी लोग घर टूटने को लेकर व रोजगार को लेकर काफी परेशान थे। इस विषय को पूर्व जिला अध्यक्ष सांसद के प्रतिनिधि राम प्रकाश दुबे को अवगत कराया गया । इसके बाद मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिल्ली जाकर सैकड़ों गरीबों जनता की आवाज चंदौली सांसद कैबिनेट मंत्री विकास पुरुष महेंद्र नाथ पांडेय को सुनाया और बताया इस विषय को सांसद ने बहुत गंभीरता से लिया और उनके बार-बारअथक प्रयास करने पर काफी प्रयासरत रहने के बाद पांडे जी ने अपने संसदीय क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को भरोसा दिया कि आप परेशान मत होइए जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कि सरकार मैं किसी भी गरीब का घर नहीं टूटेगा और कोई भी बेरोजगार नहीं होगा यह हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है ।। चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा हम आपके साथ आपकी परेशानी में खड़े हैं और कुछ ही दिनों में लोहता कि जनता को पांडे जी के द्वारा क्षेत्रवासियों को राहत की सांस दी गई और धमरिया पुल से 900 मीटर का इलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव जारी करवाया गया । जिससे लोहता कि क्षेत्रवासियों का रोजी और रोजगार बच गया।जिससे सैकड़ों घर बेघर होने से बच गये। लोहता की जनता ने अपने सांसद डा महेंद्र नाथ पांडेय जी का जोरदार नारा लगाकर अभिवंदन और नंदन किया और बधाई दी। बधाई देने वालों में शंभू गुप्ता राजेश त्रिपाठी माता प्रसाद मौर्य अनिल मौर्य संजय मौर्य दिनेश संतोष चौधरी धर्मराज मौर्य श्याम बिहारी मौर्य ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव अशरफ अली अशोक मिश्र मुकेश दुबे महेंद्र गुप्ता आनंद मिश्रा सचिन सिंह गणेश सिंह संजय सिंह विनोद साहू एवं सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष मनाया ।। चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेजी ने मंडल अध्यक्ष सुनिल कुमार मिश्र से फोन पर बताया की मैं अपने लोहता कि क्षेत्रवासियों का अभिवादन स्वीकार करता हूं और यह मोदी योगी की डबल इंजन सरकार है ये नई ऊंचाइयों को छूती चली जायेगी लेकिन अपने गरीब जनता के हितों को देखते हुए कोई भी ऐसी परेशानी नहीं आने दिया जायेगा जिससे गरीब जनता दुखी व पीड़ा में रहे।