वाराणसी
भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनुप जायसवाल के नेतृत्व में सुना गया मन की बात
भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनुप जायसवाल के नेतृत्व में मोदी द्वारा सम्बोधित आकाशवाणी से प्रसारित मोदी द्वारा सम्बोधित( मन की बात)कार्यक्रम का85वां संस्करण का आयोजन नयी सडक स्थित गीतामंदिर पर किया गया| अपने सम्बोधन मे अनेक जानकारी के चर्चा के साथ आसाम क्षेत्र के गायक भूपेन्द्र हजारीका जी की चर्चा तथा आसाम के जंगलों के गेंडों की गत दिनों मृत एक बाघिन की चर्चा तथा शिक्षा के क्षेत्र में राजा महेन्द्र सिंह जी का योगदान व BHU के आइटी के लोगों का योगदान 23जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती व 30जनवरी महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर नमन् करते हुए तथा देश के स्वतंत्रता के75वें वर्ष पर चल रहे अमृत महोत्सव की चर्चा अनेकों ज्ञानवर्धक चर्चा के साथ माननीय मोदीजी ने अनेक के साथ एक बार पुनः कोरोना वायरस से जागरूक करते हुए देश में युवाओं का वैक्सिनेशन के लिए उत्साह व स्वच्छता तथा सिंग्ल युज प्लास्टिक के लिए जागरूकता के साथ अनेक महत्वपूर्ण बातों की चर्चा की कार्यक्रम का नेतृत्व काशी क्षेत्र अनुप जायसवाल,मुख्यातिथि वरिष्ठ समाज सेवी श्री छेदीलाल वर्मा संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा सोमनाथ विश्वकर्मा जी,धन्यवाद ओमप्रकाश यादव बाबू जी ने किया।कार्य में मुख्य रूप से मंगलेश जायसवाल,मनीष चौरसिया,धीरेन्द्र शर्मा,जयकिशन जायसवाल,सिद्धनाथ अलगु,मिठाई लाल यादव,प्रदीप जायसवाल,विजय गुप्ता,शान्तानु केशरी,लव श्रीवास्तव,संजय खन्ना,विजय गुप्ता,धर्मचंद केशरी,प्रकाश,अजीत जायसवालआदि उपस्थित थे।