Connect with us

अपराध

‘बेटी बनकर नहीं, पत्नी बनकर रहो…’, 13 साल की बेटी से ये बातें कहकर संबंध बनाता था पिता, गिरफ्तार

Published

on

शाहजहांपुर| उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पिता-बेटी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता अपनी 13 साल की बेटी से पिछले 4 महीनों से दरिंदगी कर रहा था। बेटी जब इस हरकत का विरोध करती थी तो उसे धमकी देता और कहता था, ‘बेटी बनकर नहीं, पत्नी बनकर रहो’। अपने पिता की करतूतों से परेशान होकर आखिरकार मासूम ने हिम्मत जुटाई और पुलिस के पास पहुंच गई। किशोरी की आपबीती सुनकर पुलिसवाले भी दंग रह गए। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है। उस पर पहले से ही हत्या समेत छह मुकदमे दर्ज हैं। इस वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वह घर में बेटी के साथ अकेला ही रहता था। बेटी की उम्र 13 साल है। बेटी ने बताया कि एक दिन उसके पिता ने उसके साथ गंदी हरकत की। इसके बाद वह रोजाना उसके साथ दरिदंगी करने लगा। जब वह विरोध करती थी तो उसके जान से मारने की धमकी देता था।

बेटी ने बताया कि पिता उससे कहता था कि बेटी नहीं पत्नी बनकर रहो। वह रोज जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। वह डर की वजह से अब तक चुप थी, लेकिन परेशान होकर उसने हिम्मत जुटाई और पुलिस के पास पहुंचकर पूरी बात बताई। इस मामले में शाहजहांपुर के एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी 42 वर्ष का जिस पर पहले से ही हत्या समेत छह मामले दर्ज हैं। यह व्यक्ति अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ पिछले चार महीने से रेप कर रहा था।

एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या सहित छह मामले दर्ज होने के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। घर में वह बेटी के साथ अकेला रहता था। उसने एक दिन अकेला पाकर बेटी के साथ गंदी हरकतें शुरू कर दीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa