Connect with us

वाराणसी

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कई मार्गों का किया जायेगा परिवर्तन

Published

on

वाराणसी| रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्थित बलिया-सहतवार खण्ड पर नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
शार्ट टर्मिनेशन-

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01001 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी बलिया के स्थान पर मऊ स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
    शार्ट ओरिजिनेशन-
  • बलिया से 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01002 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी बलिया के स्थान पर मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी।
    मार्ग परिवर्तन-
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 12 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04064 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
  • जोगबनी से 14 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04063 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa