Connect with us

पूर्वांचल

‘ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा, यूपी में योगी आदित्यनाथ बा…,’ रवि किशन ने विपक्ष से कहा- जिदंगी झंड बा…

Published

on

गोरखपुर| उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के रुझानों में बीजेपी ने बड़ी बढ़त बना ली है। बीजेपी के कार्यालयों में पार्टी समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। रंगों के साथ होली खेली जा रही है। इस बीच बीजेपी सांसद रवि किशन ने नेहा सिंह राठौर के ‘यूपी में का बा’ गाने का करारा जवाब देते हुए विपक्ष पर प्रहार किया है। रवि किशन ने कहा गाना सुनते हुए कहा, ”विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, “ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा…उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा।”

गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है। एक नया उत्तर प्रदेश, एक नया भारत उस दिशा में प्रदेश की जनता ने भविष्य चुना है। रवि किशन ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत के साथ मिठाई बांटी। उन्होंने कहा, ”मोदी जी की यह शिक्षा कि पार्टी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों को हमेशा जमीन पर काम करना चाहिए, हमें यह जीत दिलाई है। यह राम राज्य की शुरुआत है।’

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa