मुम्बई
दीपिका कक्कड़ की बिगड़ी तबियत, पति शोएब बोले – “बस दुआ करिये”

बेटे रूहान को लेकर जतायी चिंता
मुंबई। टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों सेहत संबंधी गंभीर समस्या से जूझ रही हैं। हाल ही में उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने एक व्लॉग के माध्यम से बताया कि दीपिका के लिवर में एक बड़ा ट्यूमर पाया गया है, जिसका जल्द ही ऑपरेशन होना तय है।
कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत के बाद दीपिका ने इसे एसिडिटी समझकर नजरअंदाज किया, लेकिन जब दर्द में राहत नहीं मिली तो डॉक्टर तुषार शाह से संपर्क किया गया। शुरुआती ब्लड टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई और बाद में कराए गए सीटी स्कैन में लिवर के बाएं हिस्से में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर सामने आया। डॉक्टरों के अनुसार यह ट्यूमर संभवतः बेनाइन है, हालांकि अंतिम रिपोर्ट्स का इंतजार है।

दीपिका को जल्द ही कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां उनका ऑपरेशन किया जाएगा। फिलहाल, शुक्रवार को उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल जाकर अपना चेकअप कराया। इस खबर के सामने आने के बाद टीवी इंडस्ट्री और फैंस की ओर से दीपिका के जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं लगातार आ रही हैं।
इस मुश्किल समय में शोएब ने बताया कि दीपिका की सबसे बड़ी चिंता उनके बेटे रूहान को लेकर है, जो अभी मां के दूध पर निर्भर है। शोएब ने कहा, “रूहान ने आज तक मां से एक दिन की दूरी भी नहीं देखी। फार्मूला मिल्क ट्राय कर रहे हैं, लेकिन उसे मां ही चाहिए।”
भावुक होते हुए शोएब ने सभी से दुआओं की अपील की। उन्होंने कहा, “हमारे चाहने वाले हों या आलोचक, सभी से इंसानियत के नाते हाथ जोड़कर दुआ की गुजारिश है कि ऑपरेशन सफल हो और दीपिका जल्द ठीक हो जाएं।”
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले शोएब और दीपिका कश्मीर यात्रा पर थे, जहां पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस दौरान उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स पर लोगों ने सवाल उठाए थे, जिसके बाद शोएब ने एक वीडियो में हमले की निंदा की और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।