Connect with us

अपराध

झोला छाप डाक्टर के लापरवाही से महिला की मौत

Published

on

वाराणसी| लोहता थाना क्षेत्र के भट्टी गाँव हरजन बस्ती मे झोला छाप डाक्टर ने गलत इजेक्शन लगाने से होसिला देवी 55 वर्ष महिला की मौत हो गई मौत सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जाता है भट्टी हरजन बस्ती के निवासी रामजी की पत्नी होसिला देवी 55 वर्ष शनिवार को सुबह खाना बनाने के बाद अचानक पेट मे दर्द होने लगा लोगो ने तुरन्त बगल मे एक क्लिनिक की दुकान पर गये वहा पर डाक्टर आर एन प्रजापति ने महिला को लगातार दो बार इजेक्शन लगा दिये हालत बिगडने पर डाक्टर ने कहा कही और दूसरे डाक्टर के पास ले जाओ थोडी देर मे महिला की मौत हो गई देखते देखते ही लोगो की भीड जुट गई और हंगामा करने लगे मौका पाकर क्लिनिक के डाक्टर आर एन प्रजापति वहा से भाग गये सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची परिजनो के समझा बुझाकर शान्त कराया परिजनों नेआरोप लगाया कि डाक्टर ने गलत इजेक्शन लगाने से महिला की मौत हुई है मृतका को दो पुत्र दीपक जंगबहादुर दो पुत्री रोशनी किसमीतिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa