अपराध
बच्चे चोरी की गलत सूचना पर थानाध्यक्ष ने दिया हिदायत
दीपक पटेल की रिपोर्ट
वाराणसी| थाना जंसा प्रभारी चन्द्रदीप कुमार ने बच्चा चोरी के मामले में ग्रामीण क्षेत्रों में जगह – जगह पर लोगो को हिदायत दिया कि इस तरह का कोई भी व्यक्ति को आप लोग पकड़े हुए हैं तो तुरंत सूचना मेरे नम्बर पर दीजिये क्योकि बच्चा चोरी का मामला सब अफवाव है ग्रुप द्वारा ये सब गलत सूचना फैलाया जा रहा है तो इस चीजो पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है अगर किसी भी व्यक्ति को आप लोगो द्वारा मारा पीटा गया तो मजबूरन आप लोगो के ऊपर मुझे मुकदमा करना पड़ेगा इस लिए अगर कोई भी सूचना है तो थानाध्यक्ष ने कहा कि मेरे नम्बर पर सूचना दीजिए
Continue Reading
