वाराणसी
रोटी काँवर यात्रा निकाल कर किया बाबा विश्वनाथ पर रोटी अर्पित
वाराणसी! 2022 सावन के दूसरे सोमवार को मोदी सरकार के द्वारा लगाए गए रोटी पर टैक्स के विरोध में रोटी काँवर यात्रा निकाल कर रोटी, दूध, दही, छाछ, किताब, पेन इत्यादि बाबा विश्वनाथ को अर्पित करके इन पर लगे जालिम टैक्स से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना किया गया
रोटी काँवर यात्रा निकालने वाले हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी ने कहा कि अब मोदी सरकार हम गरीबों की कोई बात नही सुनती है अगर हमलोग इस टैक्स के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हैं तो भाजपा सरकार बहुत निर्ममता से लाठी चार्ज करती हैं फ़र्जी मुकदमा दर्ज करती हैं अवैध तरीके से जेल में भरती हैं इसलिए अब आम जनता डर के वजह से भाजपा सरकार से अपना दर्द नही कहना चाहती हैं यही कारण है कि जनता का विश्वास अब भाजपा सरकार पर नही है साथ ही में बनारस वाले मिश्रा जी ने कहा कि ऐसे बुरे दौर में अब बाबा विश्वनाथ के आलावा हमलोगों का कोई सहारा नही बचा है इसलिए प्रभु के अति प्रिय माह सावन में हमने रोटी काँवर यात्रा निकाल कर बाबा विश्वनाथ जी को वह सभी समान अर्पित किया हैं जिस पर मोदी सरकार ने बड़ी क्रूरता से टैक्स लगाया हैं
बनारस वाले मिश्रा जी ने पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा हैं की बाबा विश्वनाथ जी हमलोगों का प्रार्थना जरूर सुनेंगे और वह टैक्स जरूर हटाएंगे।