Connect with us

अपराध

हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वाले अभियुक्तगणो का गैंग किया गया पंजीकरण

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं जनपद में कानून/शान्ति व्यवस्था व हत्या जैसे जघन्य अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु प्र0नि0 रोहनिया की आख्या पर अभियुक्त करन जायसवाल पुत्र विजय शंकर जायसवाल निवासी जगुआरी अरेड मधुबनी बिहार हालपता ग्राम बच्छाव पश्चिमपुरा थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 25 वर्ष । जो एक शातिर किस्म का अपराधी है। यह गिरोह अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए भा0द0वि0 के अध्याय 16,17 एवं 22 में वर्णित अपराधों का अभयस्त अपराधी है एवं हत्या जैसे जघन्य अपराध कारित करने में संलिप्त है। उक्त गैंग को जनपद स्तर पर हत्यारा गैंग के रूप में पंजीकरण किया गया है। गैंग व गैंग के सदस्यों का विवरण निम्नवत है-
गैंग पंजीकरण संख्या- डी-69/2022 हत्यारा
गैंग लीडर का नाम करन जायसवाल पुत्र विजय शंकर जायसवाल निवासी जगुआरी अरेड मधुबनी बिहार हालपता ग्राम बच्छाव पश्चिमपुरा थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 25 वर्ष
गैंग के सदस्यों का नाम पता संजय राजभर पुत्र स्व लल्लन राजभर निवासी ग्राम छितौनी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र-26 वर्ष । बेला उर्फ शिवशंकर पुत्र स्व0 विश्वनाथ निवासी अगराखेरा थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र-35 वर्ष ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa