अपराध
मासूका के चक्कर जीजा साले की भिडंत, पुलिस ने संभाला मोर्चा,किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र काशीराम आवास ब्लाक स0 36कमरा न0 4 निवासी निवासी बबलु सोनकर(जीजा) एवम काले सोनकर(साला) पुत्र खटाई सोनकर निवासी सोनकर बस्ती थाना शिवपुर की एकाएक आपसी मारपीट लंबे सड़क पर एकाएक होना चालू हो गया और देखते ही देखते काफी भीड़भाड़ हो गयी,सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँची और मौके से जीजा साले को गिरफ्तार कर लिए वही पूछे जाने पर पीड़ित साला काले सोनकर ने बताया कि मेरी बहन सीमा देवी की शादी वर्षो पहले बबलु सोनकर से हुई थी लेकिन शादी के बाद से मेरे जीजा बबलू सोनकर एक बिन्दा देवी नामक मासूका के चक्कर मे पड़कर मेरी बहन की आएदिन जमकर पिटाई करता है अजर पूरे घर मे कोहराम मासूका के चक्कर मे मचाकर रख दिया है मैं पूछने और समझाने बुझाने के लिए गया तो मुझे ही मारने पीटने लगा और सूचना पर पुलिस पहुची और हम दोनों पक्षो को थाने लेकर आई वही मामले में बबलु सोनकर की पीड़ित पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र स्थानीय थाना शिवपुर पर दी जहां मामले की गम्भीरता से जांच पड़ताल शिवपुर पुलिस कर रही है