अपराध
मिर्जामुराद पुलिस ने 1.1 किलो गाँजा के साथ अभियुक्त रामबाबू मोदनवाल के किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी| अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर 1.1 किलो गाँजा के साथ अभियुक्त रामबाबू मोदनवाल पुत्र स्व0 बनारसी हलवाई निवासी ग्राम जमुआ बाजार थाना कछवा जनपद मिर्जापुर को रखौना रिंग रोड ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद में मु0अ0सं0 0162/2022 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, उ0नि0 अभिषेक कुमार राय थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ग्रामीण , उ0नि0 राजकुमार चौहान थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ग्रामीण, का0 आनन्द देव थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ग्रामीण, का0 भूपेन्द्र प्रसाद थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ग्रामीण, का0 गोविन्द सरोज थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ग्रामीण है।