वाराणसी
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा जिला बदर के अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को चौकी प्रभारी हनुमान फाटक थाना आदमपुर कमिश्ररेट वाराणसी उ0नि0 शशि प्रताप सिंह मय हमराही उ0निए प्रशिक्षु अच्युतानन्द चतुर्वेदी, फैन्टम 6 के कर्मचारीगण का0 बृजेश कुमार चौहान व का0 विनय शुक्ला के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति तथा यातायात व्यवस्था के तहत जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग पर मौजूद थे कि मुखबीर खास की सूचना पर थाना स्थानीय का जिला बदर गुण्डा अपराधी आकाश पुत्र पप्पू निवासी 34/100 C-3 गोलगड्डा थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणस उम्र लगभग 20 वर्ष जिसका जिला बदर किया अपर पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी महोदय द्वारा दिनांक 31/03/2022 से 6 माह के लिए गया है को गयासेठ अखाड़ा के पास से समय करीब 21:45 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तारी दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना आदमपुर पर मु0अ0सं0 53/2022 धारा 40/4 उ0 प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
]. उ0नि0 उ0नि0 शशि प्रताप सिंह चौकी प्रभारी हनुमानफाटक थाना आदमपुर वाराणसी
2. उ0नि0 प्रशिक्षु अच्युतानन्द चतुर्वेदी थाना आदमपुर वाराणसी
3. का0 बृजेश कुमार चौहान थाना आदमपुर वाराणसी
4. काए0 विनय शुक्ला थाना आदमपुर वाराणसी