Connect with us

मनोरंजन

आरपीएफ डीडीयू ने लौटाया यात्रियों का कीमती सामान

Published

on

चंदौली। रविवार को रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू ने दो अलग-अलग यात्रियों के सामान को उन्हें वापस किया। बीते शनिवार को तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्री पटना के बिहटा, डिहरी निवासी ज्योतिरादित्य जब पटना में तेजस राजधानी गाड़ी से उतरे तब भूलवश अपना पिट्ठू बैग को ट्रेन में ही भूल गए। उनके बैग में उनका लैपटॉप और अन्य महत्त्वपूर्ण सामान मौजूद था जिसका नुमानित कीमत उनके द्वारा करीब 60,000 रूपये आंका गया।

दूसरे यात्री वाराणसी के सुंदरपुर निवासी अजय कुमार सिंह हावड़ा वीकली सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस में यात्रारत थे और जब वह वाराणसी रेलवे स्टेशन उतरे तब उनका मेडिकल रिपोर्ट्स उसी ट्रेन में छुट गया। उनका मेडिकल रिपोर्ट्स उनकी पत्नी के इलाज के लिए बेहद जरूरी था। उसके को जाने पर उन्हें फिर से चेकअप करवाना पड़ता जिसमें हजारों रुपए खर्च हुए थे।

दोनों यात्रियों को रेल मदद के माध्यम से उनकी सहायता हेतु रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के तत्काल तैनात अधिकारी और स्टाफ ने तुरंत कारवाही की और पीड़ितों के बताए अनुसार उनका सामान को खोजकर पोस्ट पर सुरक्षित रखा और जब वे आरपीएफ थाना उपस्थित हुए तब उन दोनों को उनका सामान सुपुर्द किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page