वायरल
सूर्या ग्रुप के निदेशक ने अष्टमी पर किया मां समय महरानी का दर्शन-पूजन
खलीलाबाद (संतकबीरनगर)। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी के दिन खलीलाबाद स्थित मां समय महरानी मंदिर में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस शुभ अवसर पर सूर्या ग्रुप के निदेशक एवं समाजसेवी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी अपनी धर्मपत्नी सविता चतुर्वेदी के साथ मां समय महरानी का दर्शन करने पहुंचे।
दर्शन उपरांत डॉ. चतुर्वेदी ने सैकड़ों ब्राह्मणों और जरूरतमंदों को अंगवस्त्र व दक्षिणा प्रदान की तथा मां के चरणों में 51,000 रुपये का भव्य दान अर्पित किया।
दान और सेवा का महत्व
डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि नवरात्रि का यह पावन पर्व हमें दान, सेवा और सद्भावना की भावना से जोड़ता है। मां समय महरानी के दरबार में दर्शन और दान से मन को शांति व जीवन में पुण्य प्राप्त होता है। यह परंपरा समाज में सकारात्मक संदेश देती है कि हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्य अनुसार सेवा कार्यों में योगदान देना चाहिए।
शिक्षक नितेश द्विवेदी की उपस्थिति
इस मौके पर शिक्षक नितेश द्विवेदी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि डॉ. चतुर्वेदी का यह कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएँ और समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।
समाजसेवा में सदैव अग्रणी
सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी न केवल एक कुशल शिक्षाविद् हैं, बल्कि एक समर्पित समाजसेवी भी हैं। उन्होंने गरीबों के लिए मकान बनवाने, शिक्षा को बढ़ावा देने तथा खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन जैसे अनेक जनहित कार्य किए हैं। उनकी समाजसेवा की भावना को क्षेत्र की जनता सराहती है और उन्हें प्रेरणा के रूप में देखती है।
