Connect with us

सोनभद्र

42 किग्रा गांजा के साथ छह अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

Published

on

सोनभद्र। थाना पिपरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 6 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 बोरियों में कुल 42 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत रुपये 12 लाख) व एक बोरी में प्लास्टिक गांजा पैकिंग की पन्नी जिसका वजन 01 किग्रा गांजा व गांजा परिवहन में इस्तेमाल दो चार चक्का वाहन तथा 06 मोबाइल फोन, जामा तलाशी से 1550 रुपये बरामद किया गया।


पुलिस ने बताया कि थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुर्धवा रनटोला मार्ग पर स्थित तिया मोड़ के पास से शिवकुमार सिंह उर्फ शुभम पुत्र गुलाब सिंह, नितेश सिंह पुत्र मुकेश सिंह, हंस लाल बिन्द पुत्र सोमारू लाल बिन्द, सुनील सिंह पुत्र रामजी सिंह, गौरव पुत्र पंचदेव, नरेश कुमार उर्फ छेदी पुत्र मेवालाल निवासीगण थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 बोरियों में कुल 42 किग्रा गांजा व एक बोरी में, प्लास्टिक गांजा पैकिंग की पन्नी जिसका वजन 01 किग्रा गांजा व गांजा परिवहन में इस्तेमाल बोलेरो व महिन्द्रा XUV 300, 06 अदद मोबाइल फोन, अभियुक्तगण के जामा तलाशी से 1550 रुपये, बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिपरी अभियुक्तगणों को रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया गया।


पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार, प्र0 नि0 नागेश कुमार सिंह थाना पिपरी, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार राय, नसीरुद्दीन अहमद, हे0का0 शंकर लाल, धनंजय चौधरी, महेश कुमार सरोज, संजय वर्मा, नीरज कुमार सिंह, मोहन खरवार, का0 अजीत कुमार शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa