पूर्वांचल
सीओ के पति की सड़क हादसे में मौत की जानकारी पर दुख

एलआईयू सीओ ज्योत्सना मिश्रा की वर्तमान में मिर्जापुर में है तैनाती
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
मिर्जापुर| भरवारी कौशाम्बी एलआईयू कौशाम्बी में उपनिरीक्षक रही ज्योत्सना मिश्रा परिवार सहित इलाहाबाद के अल्लापुर में रहती है उनका प्रमोशन हो गया है और अब ज्योत्सना मिश्रा सीओ एल आई यू के पद पर मिर्जापुर मण्डल में कार्यरत हैं उनके पति अशोक मिश्रा उम्र 40 वर्ष लगभग प्रयागराज शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं शुक्रवार की सुबह अशोक मिश्रा मॉर्निगवाक पर निकले थे जीटी रोड जवाहर चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने अशोक मिश्रा को टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई है सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची है कौशांबी जिले में तैनात रह चुकी ज्योत्सना मिश्रा के पति की मौत की जानकारी मिलते ही एलआईयू कार्यालय पुलिस कार्यालय स्पेशल इंटेलिजेंस कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालय और उनके जानने वालों में दुख की लहर है