गाजीपुर
संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की जलकर मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

गाजीपुर। जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। ग्राम पंचायत लोचाईन के राजस्व गांव दहिनवर निवासी 25 वर्षीय ज्ञांती देवी की संदिग्ध परिस्थिति में जलकर मौत हो गई। पीड़िता के पिता जगनारायण राम ने अपने बयान में ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
घटना 19 मार्च की सुबह लगभग पांच बजे की है, जब ज्ञांती देवी जलने की अवस्था में पायी गयी। पड़ोसियों की नजरों से बचते हुए उसका पति चंदन ठाकुर उर्फ मनोज उसे इलाज के लिए गाजीपुर ले गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कबीरचौरा, वाराणसी रेफर कर दिया, जहां 20 मार्च की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के पिता जगनारायण राम, जो इंदौर में कार्यरत हैं, सूचना मिलते ही वाराणसी पहुंचे। 21 मार्च को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने भांवरकोल थाने में आकर दहेज हत्या की नामजद तहरीर दी।
नामजद आरोपियों में चंदन ठाकुर उर्फ मनोज (पति), बृजराज राम (ससुर),धर्मशीला देवी (सास) और चंद्रावती देवी (ननद) शामिल है। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 85, 80(2), 118(2) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी (सीओ) शेखर सेंगर को नामित किया गया है।
जब मीडिया ने सीओ से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि वे वर्तमान में प्रयास राज में हैं और जल्द ही लौटकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वहीं, थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी अवकाश पर हैं।