अपराध
राह चलते लुटेरों ने मोबाइल व नकदी छीनी

रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
गाली गलौज देकर हुए फरार
वाराणसी। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश द्वारा अपराध रोकथाम हेतु प्रतिदिन कही न कही जनपद में अपराधियों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है।फिर भी हमलावर मौका देख अपने कार्य को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं।बता दें कि बीते दिन आलोक कुमार मिश्रा पुत्र रंगनाथ मिश्रा निवासी शिवनगर थाना शिवपुर हर रोज की भांति रात्रि अपने गांव जहां डेयरी का काम करते हैं जा रहे थे।तभी बेलवरिया के पास दो अज्ञात युवक सफेद रंग की अपाची से आए और गाली गलौज देते हुए उन्हें रोका।अचानक यह सब देख भयभीत होकर वह लड़खड़ा गए तत्पश्चात लुटेरों ने उनके जेब से 9000 नगदी व मोबाइल जिसका न.9838972597 हैं छीन ली और फरार हो गए।भुक्तभोगी की तहरीर पर शिवपुर पुलिस आईपीसी की धारा 392 व 506 में मुकदमा पंजीकृत कर लूटेरो की सीसी टीवी के माध्यम से तलाश कर रही है।देखना है कि लूटेरे कब तक पुलिस के गिरफ्त में आते हैं।