दुनिया
ईरान ने इजरायल पर दागीं कई मिसाइलें: तेल अवीव में तबाही, युद्ध की आग भड़की

Israel-Iran War : ईरान की चेतावनी – अब सब खत्म होगा
ईरान और इजरायल के बीच तनाव अब खुली जंग में तब्दील हो चुका है। इजरायल के ऑपरेशन ‘राइजिंग लायन’ के जवाब में ईरान ने ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ की शुरुआत करते हुए तेल अवीव और यरुशलम पर 150 से अधिक मिसाइलें दाग दीं। रातभर इन शहरों में धमाके होते रहे और आसमान में धुएं का गुबार छा गया।
लेबनान और जॉर्डन की ओर से भी इजरायल पर रॉकेट हमले की पुष्टि हुई है। हालांकि, इजरायल ने दावा किया कि उसकी आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। फिर भी, कुछ मिसाइलें रिहायशी इलाकों में गिरीं, जिससे 10 से अधिक नागरिक घायल हो गए।
जवाबी कार्रवाई में इजरायली फाइटर जेट्स ने तेहरान, इस्फ़हान समेत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। हमले में 78 लोगों की मौत और 350 से ज्यादा घायल होने की पुष्टि हुई है। इस बीच, अमेरिका ने भी अपने मिलिट्री रिसोर्सेस को मिडिल ईस्ट में शिफ्ट कर दिया है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान दिया है कि यह युद्ध ईरान के इस्लामी शासन के खिलाफ है, ना कि ईरानी जनता के खिलाफ। वहीं, अयातुल्ला खामेनेई ने इजरायल को खत्म करने की कसम खाई है।

मध्य-पूर्व का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है, जिससे कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस टकराव ने पूरे विश्व को चिंता में डाल दिया है कि कहीं यह संघर्ष तीसरे विश्व युद्ध की ओर न बढ़ जाए।