Connect with us

वाराणसी

चौरा माता गिरधरपुर मां चंडिका भगवती सुरही बनकट भगवती स्पोर्टिंग क्लब छितौनी का हुआ भव्य श्रृगांर

Published

on

रिपोर्ट : प्रवीण कुमार सिंह

लोहता। क्षेत्र के गिरधरपुर मां चौरा का हुआ सिंगार गांव में प्राचीन मां चौरा का भव्य श्रृंगार महाअष्टमी के दिन.शनिवार को किया गया। सांयकाल हवन के बाद मां की आरती शुरू हुई जो एक घंटे तक चली। इस दौरान बीस गांवों के लोग मौजूद थे। लोगों का मानना है। अष्टमी के दिन जो भी मां के दरबार में जाकर अपने की मुराद मांगता है। वह अवश्य पुरा होता है। रात में देवी जागरण का भी आयोजन था छितौनी भगवती माता के मंदिर पर सिंगार किया गया सुरही बनकट गांव में प्राचीन मां चंद्रिका देवी का भी श्रृंगार किया गया जिसमें गिरधरपुर प्रधान पति मनोज कुमार यादव द्वारा अंग वस्त्र दान कर कर सम्मानित लोगों को सम्मान भी दिया गया जिसका भक्तों ने खुब आनंद लिया जिसमें कुछ भक्त उपस्थित रहे मनोज कुमार यादव, गुलजार उपाध्याय, खजांटी पहलवान, ओमप्रकाश सिंह, पूर्व जिला पंचायत दुर्गा यादव, रिजवान सेठ, अनिल यादव, भोतु पहलवान, भानु सिंह, विकास सिंह, शिवम सिंह, पिंटू सिंह, डब्बू शर्मा, विजय जायसवाल आदि लोग सम्मिलित रहे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa