Connect with us

अपराध

नदी में डुबोकर मां ने ली तीन बच्चों की जान, हत्या करने की बतायी वजह

Published

on

चौथे बच्चे ने भागकर बचायी जान

यूपी के औरैया जिले के फफूंद कोतवाली क्षेत्र के सेंगर नदी केशमपुर घाट से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति की मौत के बाद एक महिला ने अपने तीन बच्चों को नदी में डुबोकर जान ले ली। तीसरा बच्चा लापता है, उसकी भी हत्या क़ी आशंका है। जबकि चौथा बच्चे (आठ वर्षीय बड़े बेटे) ने किसी तरह भागकर जान बचाई। उसके बयान दर्ज कर पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  

एसपी चारू निगम के मुताबिक, प्रियंका गुरुवार सुबह अपने चारों बच्चों सोनू, आदित्य (6), माधव (4) और डेढ़ साल के मंगल को लेकर ऑटो से निकली। घर से निकलते समय ताई गीता को फोन कर बताया कि बच्चों को लेकर मरने जा रही हूं। इसके बाद फोन काट दिया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि, पति क़ी मौत के बाद वह बच्चों का भरण पोषण नहीं कर पा रही थी। भूखे बच्चे तड़पते रहते थे। ऐसे में उसने बच्चों को मारकर उन्हे भूखा तड़पने से बचा लिया।

इस घटना में इकलौते बचे 8 वर्षीय बड़े बेटे सोनू ने पुलिस को बताया, मां का नाम प्रियंका है। वह बसरेहर गांव में रहती है। डेढ़ साल पहले करंट की चपेट में आने से पिता अवनीश की मौत हो गई है। इसके बाद मां ने चचेरे देवर आशीष के साथ रह रही थी। कुछ समय से दोनों में झगड़ा चल रहा है। हम लोगों को लेकर मां नदी किनारे आयी। यहां तीन भाइयों को कुछ खिलाया और फिर नदी में धकेल दिया। नदी में गिरते ही पहले आदित्य फिर माधव और उसके बाद मंगल को डुबो दिया। मां मेरी तरफ दौड़ी तो मैं पानी से बाहर निकलकर भाग गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page