Connect with us

वाराणसी

निलंबित WFI अध्यक्ष का काशी में मर्सिडीज से रोड शो

Published

on

एयरपोर्ट से चला लग्जरी कारों का काफिला; ढोल-बाजा के साथ बनारस में स्वागत

वाराणसी।रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह ने मंगलवार को वाराणसी में मर्सिडीज कार से रोड शो किया। कार की छत से खड़े होकर पूरे रास्ते भर लोगों को अभिवादन किया। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर काफिला कचहरी होते हुए पड़ाव की ओर निकला। वहां से रामनगर होते हुए BHU और दुर्गाकुंड पर यह रोड शो खत्म हुआ। बहरहाल, काफिले में 100 से ज्यादा लग्जरी कारें शामिल हैं। ढोल बाजा और नगाड़ों के साथ संजय सिंह की कार ट्रैफिक के बीच से चलती रही। इस दौरान प्रशंसकों ने रास्ते भर फूल के हार से लाद दिया। हर-हर महादेव का जयघोष भी किया। ऐसा लग था कि सांसदी के चुनाव के लिए कोई बड़ा प्रत्याशी अपना रोड शो कर रहा हो। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। इस तरह से निकली संजय की यात्रा संजय सिंह का रोड शो बाबतपुर एयरपोर्ट से बाहर मौजूद फ्लाइओवर के नीचे से होती है। यह हरहुआ बाजार, वाजिदपुरा, तरना बाजार, गिलट बाजार से होते हुए भोजूबीर पहुंची। यहां पर उदय प्रताप कॉलेज के संस्थापक राजर्षि जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अर्दली बाजार, चौकाघाट जेल रोड, चौकाघाट पानी की टंकी से होते हुए वाराणसी सिटी स्टेशन तक रोड शो पहुंचा। यहां से अलईपुर, राजघाट पुल से होते हुए पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में दर्शन-पूजन किया। महामना की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण पड़ाव के बाद संजय सिंह का काफिला, रामनगर से लंका पहुंचा, यहां पर BHU के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए संकट मोचन मंदिर, दुर्गाकुंड से होते हुए कबीरनगर स्थित संजय सिंह के आवास पहुंच यह रोड शो खत्म हुआ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page