वाराणसी
जंसा के जलालपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व भारतीय महिला मुक्ति दिवस मनाया गया
जंसा: जंसा के जलालपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व भारतीय महिला मुक्ति दिवस को मनाया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 महिलाओं पुरुषों ने प्रतिभाग किया।मुख्य अतिथि डॉ रानू छा री रही व वक्ता के रूप में हमारे हृदय पिय बड़े भाई नंदलाल मास्टर लोक समिति,मूसा भाई एशियन ब्रिज़ इंडिया, डॉ अनूप श्रमिक व हमारे प्रिय साथी प्रेरणा कला मंच की टीम व विश्व ज्योति जन संचार समिति, नट समुदाय संघर्ष समिति,समाज उत्तान सेवा समिति के सभी साथी रहे।इस पूरे कार्यक्रम को सहायतार्थ एक्शन एड का बहुत बहुत अभार।
Continue Reading
