Connect with us

वाराणसी

जुआ हब के नाम से मशहूर था भट्ठी,पुरे पूर्वांचल से जुआ खेलने आते थे जुआरी

Published

on

रिपोर्ट- प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। भट्ठी का  दील गार्डेन रेस्टोरेंट में पूरे पुर्वांचल में जुआ हब के नाम से प्रसिद्ध था। पूर्वांचल के कई जिलों से लोग जुआ खेलने आते थे। इसकी पुष्टि  जुआरियों के पकडे जाने के बाद लिखा पढी और उनसे पुछताछ में हुई। पकडे गये सभी 25  जुआरियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
बुधवार को दील गार्डेन रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट चलने की सूचनापाकर जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां पर दो दर्जन लोग जुआ खेलते हुए मिले। जिनको पकड कर पुलिस थाने लेआई । जब सभी से पुछताछ शुरू हुआ तो सोनभद्र से लेकर गाजीपुर तक के लोग जुआ खेलने वहां आते थे। एक दिन में करोड़ों का जुआ वहां होता था। सूत्रों ने बताया की वहां फायनेंसर भी मौजूद रहते थे । जो तत्काल 10 से 15 परसेंट पर पैसा भी मुहैया करा देते थे। पुलिस की पुछताछ में जुआरियों ने बताया की भट्ठी गांव का उक्त रेस्टोरेंट जुआ हब के नाम से प्रसिद्ध था। पकडे गये 25  अभियुक्तों में मो कुरैशी रेणुकूट, रिंकू पटेल लोहता, मो अरशद लोहता, नितिन सिंह बाबतपुर, चंदा यादव मंडुआडीह, अनिल वर्मा मंडुआडीह, बरकत अली लोहता, विजय सिंह गाजीपुर, पवन कुमार मंडुआडीह, शिव प्रकाश विशुनपुर, रेस्टोरेंट संचालक शंदेश सिंह विशुनपुर, मनोज कुमार यादव  राजातालाब, सुनिल कुमार पटेल रोहनिया, विजय कुमार मंडुआडीह, फिरोज अहमद मंडुआडीह, मचानू पटेल रोहनिया, राजेश कुमार मंडुआडीह, त्रिभुवन पटेल विशुनपुर, सामर्थ सिंह रोहनिया, अजित शर्मा मंडुआडीह, प्रदीप कुमार मंडुआडीह, किशन सिंह रोहनिया, दीलिप कुमार विश्वकर्मा  रोहनिया, सुरेश कुमार सोनकर भेलूपुर, राजेश कुमार नाथूपुर, पकडे गये। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया की सभी को जेल भेज दिया गया । उनकी तलाशी में  एक लाख चौरासी हजार नगद सात बाईक और 25 मोबाइल मिला  वही फड से 15930 रुपये मिले।

मेन सरगना को छोडने का लोहता पुलिस पर आरोप

पुलिस की छापे मारी के दौरान जो मेन सरगना थे । जुआ खेलाने और पैसा फायनेंस करते थे। एक रोहनिया के केशरी पुर और दुसरा लोहता के भट्ठी का था। आसपास  के लोग और पकडे गये लोगों के परिवार के लोगों.ने आरोप लगाया की पुलिस दोनों को रात में छोड दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया की दोनों लोगों के पास से कुछ नहीं मिला इस लिए छोड दिया गया। इस बात की क्षेत्र में काफी चर्चाएं हो रही हैं इससे लोहता पुलिस के कार्यशैली पर  सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa