सियासत
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर लालू-तेजस्वी का तंज, बोले- “झूठ और जुमलों की बरसात होगी”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) बिहार दौरे पर जाने वाले हैं। उससे पहले बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार को फिर से जुमलों से बहलाने की कोशिश की जा रही है। लालू यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम के आगमन के साथ ही “झूठ और जुमलों की बरसात” होगी, जबकि तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार चुनावी साल में सिर्फ दिखावटी वादे करती है।
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार आगमन को चुनावी प्रबंधन करार दिया और कहा कि जब भी चुनाव करीब आते हैं, तब प्रधानमंत्री को बिहार की याद आती है। उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार के दो दशक बाद भी बिहार साक्षरता, प्रति व्यक्ति आय और औद्योगिक निवेश के मामले में पिछड़ा हुआ है, जबकि बेरोजगारी और गरीबी में सबसे आगे बना हुआ है।
चंपारण में किए गए पुराने वादों पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने चीनी मिल चालू करने और किसानों को राहत देने का वादा किया था, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया कि 1.25 लाख करोड़ के विशेष पैकेज का क्या हुआ, जो बिहार को देने का दावा किया गया था?
आरजेडी नेताओं ने केंद्र सरकार पर बिहार के असली मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए बिहार आती है, न कि राज्य के विकास के लिए। तेजस्वी यादव ने कहा, “हर बार बिहार आकर पीएम मोदी लिट्टी-चोखा खाते हैं, मधुबनी पेंटिंग देखते हैं और छठ की याद दिलाते हैं, लेकिन बिहार को उसका हक नहीं देते।”
प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी जहां इसे राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण बता रही है, वहीं विपक्ष इसे चुनावी स्टंट करार दे रहा है। अब देखना होगा कि पीएम मोदी के इस दौरे का बिहार की राजनीति पर क्या असर पड़ता है।