बलिया
फाल्गुनी अमावस्या पर श्रीनाथ मठ में विश्वकर्मा पूजा संपन्न
रसड़ा (बलिया)। फाल्गुनी अमावस्या के अवसर पर बृहस्पतिवार को श्रीनाथ मठ स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। विश्वकर्मा भक्तों ने लोक कल्याण की कामना के साथ भगवान का स्मरण किया। इस दौरान भगवान विश्वकर्मा की कथा पाठ हुआ, 108 नामों की आहुति देकर हवन किया गया और आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ।
यह आयोजन लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसड़ा की ओर से किया गया, जो पिछले करीब ढाई वर्षों से प्रत्येक अमावस्या पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करा रही है।समिति के अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं।
इनकी आराधना से कार्य में ऊर्जा मिलती है, आत्मिक संतुष्टि का अनुभव होता है और नए विकास मार्ग खुलते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और हर क्षेत्र में प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है।
पूजन कार्यक्रम में चौधरी प्रेम कुमार शर्मा, पूर्व लेखपाल डॉ. श्रवण कुमार शर्मा, रामाश्रय शर्मा, ललन शर्मा, प्रभुनाथ विश्वकर्मा, स्वामीनाथ शर्मा, राहुल शर्मा, दिनेश शर्मा, हंसदेव शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, पुजारी हरिद्वार विश्वकर्मा, सुनील कुमार ‘सरदासपुरी’ समेत बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर समृद्धि और सुख-शांति की कामना की।