राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में करेंगे पहले ‘सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन
कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि होंगे भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 फरवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में पहले स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (सोल) लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। इस खास मौके पर वह उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे होंगे, जो अपने प्रेरक विचारों को साझा करेंगे।
गुजरात में उभरते संस्थान सोल द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय कॉन्क्लेव (21-22 फरवरी) राजनीति, खेल, कला, मीडिया, आध्यात्म, सार्वजनिक नीति, व्यापार और सामाजिक क्षेत्र के दिग्गजों को एक मंच पर लाएगा। यह आयोजन नेतृत्व कौशल को निखारने और प्रेरणादायक जीवन यात्राओं से सीखने का अवसर प्रदान करेगा।
कॉन्क्लेव का उद्देश्य वैचारिक नेतृत्व और सहयोग को बढ़ावा देना है, जिससे युवा पीढ़ी को सफलता और विफलता से सीखने की प्रेरणा मिलेगी। इस कार्यक्रम में विचारों का आदान-प्रदान होगा, जो नेतृत्व कौशल को मजबूत करने और भविष्य के लीडर्स को दिशा देने में सहायक साबित होगा।