सोनभद्र
सोनभद्र: देवर ने भाभी पर कुल्हाड़ी से किया हमला
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर में पारिवारिक विवाद के चलते एक देवर ने अपनी भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। यह घटना मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे हुई, जब 24 वर्षीय नूरजहां पर उसके देवर शिवा ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।हमले के बाद घर में अफरातफरी मच गई और शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
स्थिति बिगड़ती देख शिवा वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नूरजहां को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी देवर की तलाश जारी है।
Continue Reading