गाजीपुर
रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में मिला युवक का शव

गाजीपुर। जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। मुहम्मदपुर गांव के पास दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव दो हिस्सों में बंटा हुआ मिला। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान करने का प्रयास किया। पहचान न हो पाने पर पुलिस को सूचित किया गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे गाजीपुर मोर्चरी भेज दिया।
मृतक ने काली हाफ टी-शर्ट और पैंट पहन रखी थी। शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक की पहचान के लिए सोशल मीडिया और खुफिया तंत्रों की मदद ली जा रही है। अगर 72 घंटे के भीतर पहचान नहीं होती है, तो सरकारी खर्च पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।