जौनपुर
बाल्थर स्कूल के बाहर अनियंत्रित कार ने दो बाइकों को मारी टक्कर
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र में स्थित बाल्थर पब्लिक स्कूल के बाहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक अनियंत्रित कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। यह घटना मंगलवार को लगभग दोपहर 12 बजे उस समय हुई, जब विद्यालय की पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी थी और छात्र सड़क पर अपने घर की ओर जा रहे थे।
इस दौरान भदोही की ओर से एक कार तेज रफ्तार में आई और उसने स्कूल के सामने खड़ी आदित्यनाथ जायसवाल की लूना मोपेड को टक्कर मारते हुए, पास में खड़ी कामता मिश्रा की हीरो पैशन बाइक पर चढ़ गई।
गनीमत यह रही कि कुछ मिनट पहले ही अधिकतर छात्र विद्यालय से निकल चुके थे, अन्यथा यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था।
घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई, और कुछ स्थानीय लोगों ने दौड़कर कार और उसके चालक को पकड़ लिया। स्कूल प्रबंधन के सदस्य रत्नेश तिवारी ने कार को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर बैठाया।
इस घटना के बाद रत्नेश तिवारी ने जिलाधिकारी से विद्यालय के सामने डिवाइडर बनाने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।