खेल
भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला
दुबई। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 79 रन की शानदार पारी खेली, जबकि न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए।
250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटककर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई, जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए। केन विलियम्सन ने न्यूजीलैंड के लिए 81 रन बनाए।
इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पोजिशन हासिल की और अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों मुकाबले दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे।