मिर्ज़ापुर
श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की बैठक संपन्न

मिर्जापुर। श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की बैठक विश्व हिंदू परिषद कार्यालय, इमलहानाथ महादेव मंदिर में सम्पन्न हुई। बैठक में शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष राज महेश्वरी, संयोजक रविशंकर साहू, प्रभारी मनोज दमकल, सर्व व्यवस्था प्रमुख महेश तिवारी और यात्रा सुरक्षा प्रमुख प्रवीण मौर्य को नियुक्त किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष विद्याभूषण दूबे ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम जी की शोभायात्रा को हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य, दिव्य और ऐतिहासिक बनाना है। उन्होंने सभी दायित्व प्राप्त कार्यकर्ताओं को बधाई दी और शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री रामचन्द्र शुक्ल, जिला अध्यक्ष माता सहाय, जिला मंत्री श्री कृष्णा सिंह, जिला संयोजक अशोक सिंह और जिला सह संयोजक पवन उमर उपस्थित रहे। बैठक में शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई और इसे ऐतिहासिक रूप देने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।
श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा को विशेष भव्यता और अनुशासन के साथ आयोजित करने के लिए सभी कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण से जुटे हुए हैं।